धनबाद(DHANBAD): शुक्रवार को धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में जब प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता की बोलने की बारी आई तो उन्होंने सबको चौंका दिया. कहा कि मैं सोमवार को प्रभारी मंत्री के पद से और धनबाद लोकसभा समन्वय समिति से इस्तीफा दे दूंगा.कारण तो सामने नहीं आया लेकिन जब वह बोलने के लिए उठे तो चेहरे पर मायूसी थी.इसके पहले लगभग 70 से 80 लोगों ने अपने विचार रखें. कई कार्यकर्ताओं ने मंत्री को निशाने पर लिया. कहा कि कार्यकर्ताओं का काम नहीं होता है.
संभवत कार्यकर्ताओं की बात से आहत मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. आज धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक अपराहन धनबाद में शुरू हुई. बैठक में आशंका व्यक्त की जा रही थी कि कुछ ना कुछ होगा और वही हुआ. इसके पहले मंत्री बन्ना गुप्ता आज धनबाद पहुंचे और जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लोगों की समस्याएं सुनी. निदान के उपाय किए. अधिकारियों से कई समस्याओं पर बात की.
उसके बाद समन्वय समिति की बैठक शुरू हुई और रात 10 बजते बजते मंत्री ने धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री और समन्वय समिति से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. हालांकि कहा कि इस्तीफा सोमवार को देंगे. 20 सूत्री के भी वह प्रभारी मंत्री हैं. उस पद से भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो