टीएनपी डेस्क (TNP DESK): इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के चाईबासा जिले से सामने आ रही है. दरअसल चाईबासा के सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट हुआ है. जिसमें 209 कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. फिलहाल घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजने की तैयारी की जा रही है. इस घटना की पुष्टि चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने की है. फिलहाल एयरपोर्ट से राज अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सारंडा के जंगलो में कोबरा बटालियन के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच जराइकेला थाना क्षेत्र के कुलापाबुरू में आईईडी ब्लास्ट हुआ. आपकों बता दें कि झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवान शामिल है. कई बार सुरक्षा बल के जवानों को सर्च अभियान के दौरान सफलता भी मिली है. लगातार सुरक्षा बल के जवान चाईबासा के बीहड़ जंगलों से आईईडी बम बरामद किया गया है.