रांची (RANCHI) : रांची-टाटा रोड (NH-33) पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल बताए जा रहे है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि बुंडू के पास एक पिकअप वैन का टायर फट गया. जिससे पिकअप असंतुलित हो कर पलट गई. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. सभी घायलों को रांची रिम्स भेजा गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा कि रांची टाटा रोड़ पर बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंडीह के समीप अड़की के बिरड़ीह से बुंडू ताऊ मैदान में आयोजित आदिवासी जनाक्रोश रैली में शामिल होने के लिए एक सवारी वाहन आ रही थी. वहीं टाटा से रांची की ओर नटराज बस आ रही थी, इसी दौरान सवारी वाहन बस को ओवर टेक करने के चक्कर में जैसे ही आगे बढ़ जाती है सवारी का अगला टायर ब्लास्ट कर जाता है तेज गति में होने के कारण सवारी वाहन अनियंत्रित होकर हल्का बस से टकराती है और सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाती है जिससे घटनास्थल कोहराम मच जाता है. इस घटना से 4 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है. वहीं 17 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बुंडू एसडीपीओ ओमप्रकाश, बुंडू थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, दशम फॉल थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और हताहत हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. सभी को एंबुलेंस की साहायता से बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. इधर इस बड़ी घटना के बाद बुंडू ताऊ मैदान में आयोजित आदिवासी जनाक्रोश रैली को भी स्थगित कर दिया गया है.