रांची(RANCHI): झारखंड में 13वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शाम पांच बजे शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन की तैयारी पूरी हो गई है. बिरसा मंडप में मुख्यमंत्री पद की शपथ हेमंत सोरेन लेंगे. राज्यपाल राधाकृष्णन उन्हें शपथ दिलाएंगे. कुछ देर पहले ही राजभवन से हेमंत को सरकार बनाने का आमंत्रण मिला था. जिसके बाद चर्चा थी कि शुक्रवार या रविवार को हेमंत का शपथ ग्रहण होगा, लेकिन अब हेमंत ने इंडी के नेताओं के साथ बैठक कर निर्णय लिया और राजभवन को सूचना भेज दिया है.
दरअसल पिछले 24 घंटे में राज्य की राजनीति फिजा बदली और झारखंड में फिर से एक बार नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिला. इंडी गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई जिसके बाद नया विधायक दल का नेता हेमंत सोरेन को चुन लिया गया. इसके बाद देर शाम चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप दिया. इसके बाद अब हेमंत राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे है.हेमंत सोरेन जेल जाने के दौरान चंपाई सोरेन के हाथ में राज्य की बागडोर सौप कर गए थे. अब जेल से आने के बाद वापस से हेमंत की ताजपोशी की जा रही है.
02 फरवरी को चंपाई सोरेन राज्य के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में सपथ लिया था. इस दौरान करीब पाँच महिना चंपाई सोरेन ने सरकार चलाया.हेमंत के गैर मौजूदगी में चंपाई सोरेन ने पूर्व की सरकार के कामों को आगे बढ़ाया है. अब जब फिर से हेमंत को सत्ता सौपी जा रही है तो साफ है कि जो चुनावी वादा है. उसे अब हेमंत मुकाम तक पहुंचाएंगे. देखे तो हेमंत के हाथ में सत्ता ऐसे समय फिर से दी गई है जब राज्य में विधानसभा का चुनाव होना है. एक बड़ी चुनौती हेमंत के सामने है कि कम समय में बड़े निर्णय ले कर अपने वादे को पूरा करेंगे.