रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हेमन्त सोरेन से जुड़े मामले में अब राज्यसभा सांसद धीरज साहू को ईडी में समन भेजा है.10 फरवरी को ग्यारह बजे क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का आदेश दिया. बता दे कि हेमन्त सोरेन के दिल्ली स्तिथ आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी इस छापेमारी में एक BMW कार और कई दस्तावेज पेन ड्राइव मिले थे.
कार और दस्तावेज की जांच करने के बाद ईडी को जानकारी मिली कि जो कार हेमन्त के पास थी वह धीरज साहू की बताई जा रही है. इसके अलावा कई दस्तावेज भी मिले है उसमें भी कई अहम जानकारियां ईडी को मिली है. इससे साफ है कि धीरज साहू की भी मुश्किल इससे बढ़ सकती है. क्योंकि ईडी सवाल करेगी कि आखिर कार हेमन्त सोरेन के पास क्या कर रही थी. साथ ही दस्तावेज में कई जानकारियां है उससे जुड़े सवाल ईडी पूछेगी.
बता दे कि हेमन्त सोरेन को ईडी रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के छठे दिन अब धीरज साहू का नाम सामने आया है. संभवत हेमन्त सोरेन और धीरज साहू को आमने सामने बैठा कर ईडी पूछताछ करेगी. तमाम सवालों के जवाब दोनों से तलाश करने की कोशिश है. अगर धीरज साहू जवाब देने में फसते है तो वह भी ईडी के शिकंजे में आ सकते हैं