चतरा(CHATRA): चतरा में पुलिस और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़ हुई है. जिसमें सदर थाना के दो जवान शहीद हो गए हैं. वहीं एक जवान घायल बताया जा रहा है. आनन-फानन में घायल जवान को सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर अवस्था को देखते हुए घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. इस मुठभेड़ में नक्सली को भी गोली लगने की सूचना है. सदर थाना और जोरी बॉर्डर पर बैरियो जंगल में ये मुठभेड़ हुआ है. गुप्त सूचना के आधार नक्सल विरोधी अभियान पर पुलिस निकली थी. इस बीच घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. एसडीपीओ संदीप सुमन ने पुष्टि की है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षाबल के जवानों को रवाना किया गया है.आस पास के जंगल की घेराबंदी की जा रही है.सूचना है कि दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोली चली है. चूंकि इलाका नक्सल प्रभावित है यही कारण है कि सुरक्षा बल के जवान बीच बीच में सर्च अभियान चलाते रहते हैं.जैसे ही सुरक्षाबल के जवान जंगल में पहुंचे. इनका सामना नक्सलियों से हो गया.नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और मुहतोड़ जवाब दिया.लेकिन जब तक दो जवानों को गोली लग चुकी थी.