TNP DESK: भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने झारखंड राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाए. आयोग ने कहा कि झारखंड सरकार को कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को इस पद का प्रभार सौंपना होगा. इस संबंध में राज्य सरकार से शाम सात बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है.
गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने 26 जुलाई को 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया था. इस नियुक्ति की अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की थी.
इसके अलावा, चुनाव आयोग के निर्देश पर रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को भी हटाया जा चुका है. उनके स्थान पर वरुण रंजन को रांची का नया उपयुक्त अधिकारी नियुक्त किया गया है. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाने से संबंधित अभी कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया है.