Dumka: दुमका के चर्चित अंकिता हत्याकांड के आरोपी शाहरुख और उसका मित्र छोटू उर्फ नईम को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत ने मंगलवार को दोनों को दोषी करार दिया. अदालत ने जेल में बंद दोनों आरोपी को 51 गवाह के बयान के आधार पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषी करार होने के बारे में बताया. अब 28 मार्च को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी
अंकिता हत्याकांड की पूरी कहानी
दुमका के इस सबसे चर्चित पेट्रोल कांड की वारदात 23 अगस्त 22 की सुबह करीब पांच बजे अंजाम दिया गया था. मुहल्ले का ही रहने वाला शाहरूख दूसरे समुदाय की किशोरी से एक तरफा प्रेम करता था. इस एकतरफा प्यार को जब लड़की ने ठुकरा दिया था. तो शाहरूख ने उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी थी. उसने 23 अगस्त की सुबह बोतल में पेट्रोल लेकर आया और अंकिता के कमरे की खिड़की में हाथ डालकर उस पर पेट्रोल डाल दिया. इसके बाद आग लगाकर भाग गया . हालांकि, अंकिता ने इसे देख लिया था. उसके शोर मचाने के बाद परिजनों की आंख खुली और आनन-फानन में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया . बाद में उसकी खराब हालत को देखते हुए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया. अस्पताल में पीड़िता ने पुलिस और दंडाधिकारी को बयान दिया कि शाहरूख ने उसे जलाया है. हालांकि, जिंदगी की जंग अंकिता 27 अगस्त की रात हार गयी और उसकी मौत हो गई. देश भर में इस वारदात की चर्चा उफान पर आ गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाहरूख और उसके दोस्त नईम को गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट- पंचम झा