रांची(RANCHI): जमीन घोटाले मामले में सूबे के मुखिया हेमन्त सोरेन को एक बार फिर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है. 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ हो सकती है. बता दे कि इससे पहले 20 जनवरी को ईडी ने CM हेमन्त से सात घन्टे पूछताछ किया था. इस पूछताछ में कई सवाल के जवाब से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं थे.जवाब की समीक्षा करने के बाद यह समन जारी किया गया है.
ED की पर से देर शाम जानकारी निकल कर सामने आई कि CM हेमन्त सोरेन को दोबारा से नोटिस जारी किया गया है. 20 जनवरी को हुई पूछताछ में एक लंबी सवालों की फेहरिस्त ईडी लेकर पहुंची थी. लेकिन सूत्रों की माने तो CM हेमन्त के जवाब से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए.सभी पूछताछ के दस्तावेज को उच्च अधिकारियों ने समीक्षा की है.
दरअसल यह मामला बड़गाई मौजा की जमीन से जुड़ा हुआ है. कई दस्तावेज ईडी को हाथ लगे थे जिसके बाद CM ईडी की रडार पर आए. और cm हेमन्त को पूछताछ के लिए समन भेजा था. पिछली बार जब आठ समन के बाद सीएम ईडी के समक्ष पूछताछ के हेमन्त हाजिर हुए थे. अब देखना होगा कि आखिर इस समन पर CM हेमन्त सोरेन हाजिर होते है या नहीं.