रांची(RANCHI): दो दिनों से झारखंड की राजनीति में बड़े उलट फेर होने की चर्चा जारी थी.इसी बीच NDA गठबंधन के केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उन सभी अटकलों को विराम लगाते हुए अपने सोशल मीडिया के X हैंडल पर एक ट्वीट किया. जिसमे उन्होंने लिखा है "चंपाई दा आप टाइगर थे,टाइगर है और टाइगर ही रहेंगे “NDA परिवार में आपका स्वागत है”
सुबह ही दिल्ली पहुंचे थे चंपाई सोरेन
आज सुबह ही चंपाई सोरेन कोलकात्ता के रास्ते दिल्ली पहुंचे थे. जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि आज वे भाजपा ज्वाइन करने वाले है, लेकिन जब दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों ने चंपाई सोरेन से यह सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली दौरे को अपना निजी काम बताया.
सोशल साइट पर किया भावुक पोस्ट
वहीं आज देर शाम चंपाई सोरेन ने अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद के पूरे सफर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक बहुत ही भावुक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने तक के सफर को बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में उन बातों का भी जिक्र किया है जो कि आज तक उन्होंने मीडिया के सामने नहीं कहा था. इस पोस्ट से ही पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने ये साफ संकेत दे दिया था कि उनका मोह JMM से भंग हो गया है और अपने अपमान और तिरस्कार को याद कर इस निर्णय तक पहुंचने की बात कही.