धनबाद(DHANBAD) : भाजपा नेत्री और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर गुरुवार की रात धनबाद के सरायढेला में हमला करने की कोशिश की गई है. इस घटना में वह बाल बाल बच गई है.
जानकारी के अनुसार उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में वह शादी समारोह में शामिल होने आई थी. पुलिस ने हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे मेडिकल के बाद जेल भेजने की तैयारी में है.