रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा न्यायधीकरण से झामुमो के बागी विधायक को बड़ा झटका लगा है. न्यायधिकरण में लंबी सुनवाई के बाद स्पीकर ने सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया है. बता दें कि बुधवार को दोनो पक्षों को सुनने के बाद न्यायधिकरण ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद गुरुवार को फैसला सुना दिया है. यह लोबिन के लिए एक बड़ा झटका है. लोबिन के अलावा भाजपा से बगावत करने वाले जेपी पटेल की भी सदस्यता खत्म की गई है.
लोबिन ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ राजमहल लोकसभा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया गया था. जिसके बाद पार्टी की ओर से उन्हे नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. लेकिन लोबिन ने तेवर दिखाते हुए लोकसभा का चुनाव पार्टी के खिलाफ लड़ा. जिसके बाद विधानसभा के न्यायाधिकरण में मामला दर्ज कराया गया था. दल बदल के मामले में स्पीकर न्यायाधिकरण में दोनो पक्षों को सुना गया. जिसके बाद पार्टी से बगावत करना सही पाया गया. आखिर में लोबिन के खिलाफ फैसला सुनाया है.
लोबिन शुरू से ही सरकार में रहते हुए विभिन्न मुद्दों पर सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे है. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ कर सदन पहुंचे लेकिन बाद में सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करने लगे.चाहे 1932 का मुद्दा हो या फिर रोजगार का सभी मुद्दों पर हेमंत सोरेन को घेरते थे. आखिर में पार्टी से बगावत कर दिया. जिसका खमिया उन्हे भुगतना पड़ा है.