धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस ने अंतरप्रांतीय बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा करने का दावा किया है. मोटरसाइकिल लिफ्टरों के पास से कुल 11 बाइक बरामद की गई है. इनके पास से मास्टर चाभी भी पुलिस को मिले हैं. यह गैंग केवल धनबाद में ही नहीं बल्कि अन्य ज़िलों में भी काम करता है. कई ज़िलों में इनके खिलाफ मामले दर्ज है. गैंग के कुख्यात दो सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि नंदकिशोर चौधरी और बकरीद मियां को गिरफ्तार किया गया है. नंदकिशोर चौधरी बाइक लिफ्टिंग में एक्सपर्ट माना जाता है. इसकी खासियत है कि जिस बाइक पर इसकी नजर गड़ गई, उसे वह उड़ा लेता है. बकरीद मियां भी पकड़ में आया है. वह जामताड़ा का रहने वाला है. चोरी की बाइक खपाने का वह काम करता है. इन दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है.
अब तक छोटे-छोटे चोर पकड़ में आते थे लेकिन अब सरगना चंगुल में है
एसएसपी ने कहा कि अभी तक छोटे-छोटे चोर पकड़ में आते थे. लेकिन इस बार एक विशेष टास्क फोर्स का गठन कर इन दोनों को पकड़ा गया है. धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह सहित अन्य निकटवर्ती जिले इनके कार्यक्षेत्र रहे हैं. इसके पहले भी बैंक मोड़ पुलिस ने बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा किया था और आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद की गई थी. बता दें कि कोयलांचल में बाइक चोरों का एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो पलक झपकते ही बाइक गायब कर देते हैं. कोयलांचल से चोरी किए गए अधिकांश बाइक जामताड़ा पंहुचा दिए जाते हैं और वहां इन बाइकों को खपाया जाता है. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि बाइक चोरों पर धनबाद पुलिस का शिकंजा अब कस गया है. कोयलांचल में बाइक चोर गिरोह को अब नहीं चलने दिया जाएगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद