रांची(RANCHI) : झारखंड बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की कुल संख्या राज्य में 45,77,616 है. इनमें से 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले 41,44,634 उपभोक्ता हैं. अब ये सभी उपभोक्ता 200 यूनिट मुफ्त बिजली के दायरे में आ जाएंगे. राज्य सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली मुफ़्त देने का एलान कर दिया है. अब झारखंड बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली कि जगह 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. मंत्रिपरिषद कि स्वीकृति देने के बाद इस योजना का लाभ जुलाई से ही उपभोक्ताओं को मिलेगा.
अगस्त में आने वाले जुलाई के बिल से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
ऊर्जा विभाग के अनुसार अगस्त में आने वाले जुलाई के ही बिल से उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा. लेकिन केवल 400 यूनिट या उससे अधिक की खपत करने वाले उपभोक्ता ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगें. हालांकि, बिजली की खपत के आंकड़ों के अनुसार ही इस योजना का लाभ अधिकांश उपभोक्ता उठा पाएंगे. वहीं, इस योजना को लेकर हर माह 344.36 करोड़ रुपए सरकार के खजाने से जाने वाले हैं. हालांकि, यह राशि झारखंड बिजली वितरण निगम को उपलब्ध कराई जाएगी.