रांची (RANCHI) : रांची में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए रांची पुलिस निरंतर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में आज रांची में लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस ने रांची के एक खाली घर के अंदर छापेमारी कर लूट की योजना बना रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया.
लूट से पहले पुलिस छापेमारी कर अपराधियों को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के पंडरा बाजार में अपराधी व्यापारियों को लूटने की फिराक बना रहे है. उन्होंने बताया कि राजधानी रांची का पंडरा बाजार खाद्य सामग्रियों की होलसेल बिक्री का सबसे बड़ा मार्केट है. पंडरा बाजार में एक दिन में करोड़ों रुपए का व्यापार होता है. जिसमें एक व्यापारी के पास तकरीबन 30-35 लाख की खरीद बिक्री होती है. बस इसी मोटी रकम की फिराक में अपराधियों ने वहां के स्थानीय मजदूरों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग बना डाली. और 15 दिनों तक व्यापारी के हर गतिविधि की निगरानी रखी जा रही थी. फिर जब मजबूती से रिकी कर ली गई तो लूट से पहले तमाम अपराधी एक जगह इकट्ठा हुए. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
हथियार किए गए बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, देसी पिस्टल, कई जिंदा कारतूस औऱ दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. जिनमें एक मोटरसाइकिल चोरी की है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन