रांची (RANCHI) : झारखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांडेय गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी रांची के एक होटल में रुके हुए थे. जिसके बाद एसटीएफ द्वारा छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
बता दें कि झारखंड में टॉप संगठित अपराधिक गिरोह में से एक पांडेय गिरोह है. जिनके द्वारा रांची के नामचिन माइनिंग कंपनी के मालिकों को लगातार धमकी दे रहे थे और उनसे पैसे की मांग कर रहे थे. साथ ही उनके मोरहाबादी स्थित ऑफिस को बंद करने का निर्देश दे रहे थे. जिसके बाद झारखंड एसटीएफ को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसटीएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही थी. इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली कि पांडेय गिरोह के कुछ सदस्य रांची के बरियातू स्थित एक हॉटल डीएन ग्रैंड में रूके हुए है. जिसके बाद छापेमारी कर चारों आरोपियों को धर दबोच लिया गया.
पिस्टल समेत कई सामान बरामद
चारों आरोपी की पहचा सुधीर कुमार उर्फ टप्पू, सुबोध कुमार साहू, टिंकू सिंह और राजेश झा बताया जा रहा है. एसटीएफ द्वारा उनके पास से एक पिस्टल, 9 एमएम का कारतूस और कई मैगजीन बरामद किया है. साथ ही अपराधियों के दो वाहनों को भी एसटीएफ द्वारा दबोच लिया गया है. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में से सुधीर कुमार के उपर पांच हत्या के मामले, दो बार हत्या करने का प्रयास समेत आर्मस एक्ट के कई मामले विभिन्न थाने में दर्ज है. फिलहाल एसटीएफ के अधिकारी चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही उनके गैंग के बारे मे जानकारी इकट्ठा कर रही है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में झारखंड एसटीएफ के द्वारा और भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.