देवघर(DEOGHAR): नशे के सौदागर के खिलाफ देवघर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है. कुंडा थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड से 30 वर्षीय रवि झा उर्फ बिट्टू के पास से 6 पुड़िया लगभग 9.1 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. जिसका अंतरर्राष्ट्रीय बाज़ार में लगभग10 हज़ार रुपए कीमत बताई जा रही है. एक गुप्त सूचना के आधार यह कामयाबी मिली है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंडा थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार के साथ अवैध हथियार भी है. इसी क्रम में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई और उक्त कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कारोबारी द्वारा लंबे समय से ब्राउन शुगर का अवैध गोरखधंधा किया जाता आ रहा है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नशे के सौदागर से गहन पूछताछ कर इस कारोबार में शामिल अन्य की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
