साहिबगंज(SAHIBGANJ):आज साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.जहां पुलिस ने जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पंचगढ़ घोधी रोड से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने प्रेसवार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी.
ये है पूरा मामला
डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि छोटा पंचगढ़ के रहने वाले शुभम कुमार ने थाने में आकर बताया कि पूर्व में जमीन के सौदे में पैसे के लेनदेन को लेकर राहुल पासवान और उसके साथी ने गाली गलौज किया, तो वहीं फायरिंग भी की. वहीं इसके साथ ही जान से मार देने की धमकी दे रहे थे. जिसकी शिकायत थाना में की गई.
दोनों की गिरफ्तारी के बाद उन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी पंकज दुबे जिरवाबाड़ी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया, जहां छापेमारी दल की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में 26 साल के राहुल पासवान, तो वहीं दूसरा 20 साल का करण कुमार शामिल है.जिनको गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर