दुमका(DUMKA):दुमका के बासुकीनाथ में लगनेवाले विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम ने मिलावटी पेड़ा और फंगस युक्त आचार को नष्ट कराते हुए कड़ी चेतावनी दिया है.बासुकीनाथ मंदिर के आसपास लगे पेड़ा दुकान औऱ अचार दुकान में कार्रवाई की गई.खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम ने बताया कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.होटल एवं पेड़ा दुकान में बेची जा रही है खाद्य सामग्रियों की लगातार जांच की जा रही हैं.
छापेमारी के दौरान 150 किलो नकली पेड़ा बरामद
जांच के क्रम में पेड़ा दुकान में खोवा की जांच की गई तो उसमें असली खोवा के जगह सिंथेटिक दूध, स्टार्च एवं चीनी की मात्रा पाई गई. सिंथेटिक सामग्रियों से निर्मित नकली पेड़ा असली पेड़ा के नाम पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जा रहा था. छापेमारी में बरामद लगभग 150 किलोग्राम नकली पेड़ा को नष्ट कराया गया.पेड़ा के साथ ही विभिन्न सब्जियों एवं फलों से निर्मित फंगस लगे 3 टीन अचार जप्त करते हुए नष्ट किया गया.
मेले को देखते हुए लगातार सुरक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है
ज्ञात हो कि से सावन के पावन महीने में दुमका के बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला लगता है. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु फौजदारी बाबा पर जलार्पण के बाद प्रसाद स्वरूप पेड़ा एवं अन्य सामग्री खरीक कर घर ले जाते हैं. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि यहां आनेवाले श्रद्धालु को शुद्ध भोजन के साथ साथ प्रसाद सामग्री मिले. इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है,ताकि यहां आनेवाले श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति के साथ वापस घर लौटे.
रिपोर्ट-पंचम झा