जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती में बरसों से चल रहे हैं अवैध शराब के व्यापार पर आबकारी विभाग और स्थानीय थाना ने छापेमारी की गई, जिसमे 35 हजार रुपए नगद और 132 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
बरसों से चल रहा है शराब का गोरखधंधा
बताया जा रहा है की शराब का गोरख धंधा बरसों से यहां चल रहा था, वही होली को लेकर शराब का कारोबार फल फूल रहा था, उधर गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना की मदद से आबकारी विभाग ने छापेमारी की, लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है जब कभी आबकारी विभाग शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करती है तो सिर्फ शराब बरामद होता है और माफिया फरार हो जाता है.
पढ़ें क्यों सवाल के घेरे में है कार्रवाई
आपको बताये कि ऐसा कई बार हुआ है कि जब भी पुलिस या आबकारी विभाग की छापेमारी में शराब तो बरामद कर लिया जाता है, लेकिन शराब माफिया तस्कर फरार हो जाते है, बार बार ऐसा होने की वजह से अब प्रशासन पर ही सवाल उठ रहे है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा