रांची(RANCHI): रांची शहर के व्यस्त इलाके कांटा टोली में फ्लाईओवर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसको लेकर निर्माण कंपनी दिन रात काम कर रही है. काम के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. ये हादसा कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य में हुआ. हादसे में एक सिविल इंजीनियर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि क्रेन के पलटने से इंजीनियर की मौत हुई है. घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और कर्मियों में हादसे को लेकर आक्रोश है. मृतक की पहचान चूड़ामणि कुमार के रूप में हुई है जो मूल रूप से बरियातू बक्शी कंपाउंड के रहने वाले हैं.
परिवार में शोक
कांटा टोली निर्माण के कार्य में लगे एक क्रेन के पलटने से सिविल इंजीनियर चूड़ामणि कुमार की मौत हो गई.वे रांची के ही बरियातू के रहने वाले थे. लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटा टोली के निर्माण स्थल पर दिन रात कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा काम किया जा रहा है. काम तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा भी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिलरिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान क्रेन अचानक पलट गया जिससे काम करवा रहे सिविल इंजीनियर चूड़ामणि कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सिविल इंजीनियर के परिजन और प्रोजेक्ट में काम करने वालों में आक्रोश देखा जा रहा है. प्रोजेक्ट कंपनी के द्वारा मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है.