देवघर (DEOGHAR) : कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के द्वारा देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाला गया. कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकली यात्रा में कई लोग शामिल हो रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य देश के लोगों को ताकतवर बनाने के अलावा संविधान और लोकतंत्र को बचाने से है. यात्रा को मिल रही अपार सफलता से झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता भी काफी प्रफुल्लित है. पार्टी द्वारा झारखंड में भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को देवघर में 19 वां जिला के रूप में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. रैली में मंत्री बादल पत्रलेख टेंपू में सवार हाथों में तिरंगा लिए अपने समर्थकों के साथ यात्रा में शामिल हुए.
उमड़ा जनसैलाब
स्थानीय शहीद आश्रम से निकली यात्रा विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए अम्बेडकर चौक पहुंची. इस दौरान यात्रा में शामिल सभी नेताओं ने शहीद हुए लोगों और महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यात्रा में सबसे अलग मंत्री बादल पत्रलेख दिखे. टेंपू में सवार हाथों में तिरंगा लिए अपने समर्थकों के साथ यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में शामिल प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया की राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है. इस यात्रा को झारखंड में भी अपार समर्थन मिल रहा है. यहां प्रखंड से लेकर जिला स्तर में यात्रा निकाल कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस पार्टी द्वारा जन-जन तक पहुंच देश में चरम पर फैले नफरत, बेरोजगारी और महंगाई के बारे में बताया जा रहा है. राहुल गांधी के इस यात्रा में उमड़ते जनसैलाब यह प्रमाणित करता है कि देश में महंगाई से घर टूट गया है, नफरत से समाज दूर हो रहा और बेरोजगारी से परिवार छूट रहा है. राजेश ठाकुर ने बताया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से देश के लोगों को ताकतवर बनाना है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हर वर्ग का अपार समर्थन मिल रहा है. जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश के नेतृत्व में निकली यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,मंत्री बादल पत्रलेख,विधायक प्रदीप यादव,दीपिका पांडे सिंह सहित कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर