☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

पलामू के मोहम्मदगंज, हैदरनगर और हुसैनाबाद पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, कहा- झारखंड के गांव-गांव पहुंचेंगे यात्री

पलामू के मोहम्मदगंज, हैदरनगर और हुसैनाबाद पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, कहा- झारखंड के गांव-गांव पहुंचेंगे यात्री

पलामू(PALAMU): जिले के मोहम्मदगंज, हैदरनगर और हुसैनाबाद में भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार की देर शाम पहुंची. इसमें शामिल नेताओं ने पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक पूर्व गृह राज्य मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा 117 लोगों से शुरू की, जिसमें अब लाखों लोग जुड़ते चले जा रहे हैं.

केद्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम : कांग्रेस

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि झारखंड में भी उनका मनोबल बढ़ाने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है, इस दौरान हर घर की कुंडी बजाने का काम करेंगे. लोगों को बताएंगे कि केंद्र की भाजपा सरकार किस तरह से देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. उसी नफरत को खत्म करने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा देश में बेरोजगारी, महंगाई और अन्य समस्याएं सुरसा की भांति बढती चली जार रही है. जबकि केंद्र सरकार चंद पूंजीपतियों को मौका देकर उनकी ही तिजोरी को भरने का काम कर रही है. उसे लोगों की परेशानी की परवाह नहीं है, हर दिन राज्य सरकार को गिराने का प्रयास हो रहा है.

सुबोधकांत सहाय ने राज्यपाल पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि भाजपा में जो चला गया, उसके सभी पाप धुल जाते हैं. वहीं, बाकी दलों के नेताओं को गलत साबित करने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री रहते हुए उन्होंने कई राज्यपाल बनाएं लेकिन ऐसा राज्यपाल नहीं देखा. जैसा झारखंड में राज्यपाल की भूमिका देखने को मिल रही है. उन्होंने एक तेरा कदम एक मेरा कदम का नारा बुलंद करते हुए इस यात्रा को पंचायतों में भी सफल बनाने का आह्वान किया.

सबको साथ आने की अपील

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पलामू की धरती संघर्ष के लिए जानी जाती है. यही वजह है कि इसे पलामू से शुरू किया गया है. जिसमें अभिभावक स्वरूप वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण सिंह जैसे नेताओं का साथ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष उनके उसूलों के भारत के नवनिर्माण का संकल्प लेते हुए हम आगे बढ़ने की दिशा में चल पड़े हैं. जिसमें सबको साथ आना होगा, उन्होंने इसमें अमीर  गरीब सबसे साथ लेकर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि आइटी व इडी से झारखंड के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं को परेशान करने और सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची जा रही है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका योगदान रहा अहम

कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, राज्य के सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्यामनारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ, जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक, महासचिव अफरोज अहमद सिद्दिकी, कांग्रेस सहकारिता विभाग के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राहुल सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हसनैन जैदी,  प्रखंड अध्यक्ष नदीम खान के अलावा भीम कुमार, विवेक विशाल,  सुनील सिंह, मुखिया कमल किशोर कौशल, 20 सूत्री समिति की उपाध्यक्ष विमला कुमारी, जैश रंजन पाठक, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश सहित, प्रमेंद्र सिंह, रामजन्म राम, रामाशीष पांडेय, रामचंद्र दीक्षित, सुदामा सिंह, सत्यानंद दुबे, रिंकू सिंह व अन्य कई लोग शामिल थे. वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यनारायण सिंह व स्थानीय अन्य लोगों की सराहनीय योगदान रहा.

रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू

Published at:04 Nov 2022 07:00 PM (IST)
Tags:bharat jodo yatracongress bharat jodo yatracongress bharat jodo yatra in palamujharkhand congresscongress leader subodhkant sahay
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.