लातेहार(LATEHAR): लूट की साज़िश रचने वाले साजिशकर्ता प्रिंस कुमार सिन्हा को बालूमाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल लातेहार ज़िले के बालूमाथ थाना को 26 अक्टूबर को चतरा ज़िले के इचाक गांव निवासी प्रिंस कुमार सिन्हा ने एक आवेदन दिया था. जिसमें उसने बताया था कि वह भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है और उसके साथ 25 अक्टूबर की शाम सेमरसोत गांव के पुल के पास दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट कर उक्त कंपनी के किश्त का कुल 1,35,773 (एक लाख पैतीस हजार सात सौ तिहतर) रूपये एवं मोबाईल को बंदूक दिखाकर लूट लिया गया था. मामले दर्ज कर इसकी जांच पड़ताल में जुटी बालूमाथ पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है.
प्रिंस ने रची थी झूठी कहानी
इस संबंध में डीएसपी अजित कुमार ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि शिकायकर्ता प्रिंस कुमार सिन्हा के द्वारा ही पूरे मामले की झूठी साज़िश रची गयी थी. उन्होंने बताया की प्रिंस ने किश्त के पैसे को क्लाईंट से लेकर कहीं ओर खर्च कर दिया था. पैसा खर्च होने के बाद प्रिंस पर कंपनी से पैसा जमा करने का दबाव था. जिसके बाद प्रिंस ने झांसा देकर कंपनी का पैसा गबन करने के लिये मनगढ़ंत कहानी बनाकर झूठ-मूठ का लूट के बारे में कंपनी को सूचित किया था. जबकि वास्तव में प्रिंस के साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई थी, इनके द्वारा कंपनी के पैसे को गबन कर लिया गया था. इस मामले में आरोपी प्रिंस को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिया है.