☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

परिवर्तन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे भजनलाल शर्मा, झारखंड में भ्रष्टाचारियों की सरकार होने का लगाया आरोप

परिवर्तन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे भजनलाल शर्मा, झारखंड में भ्रष्टाचारियों की सरकार होने का लगाया आरोप

देवघर(DEOGHAR):कभी भी झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है. इसके पहले ही चुनावी मैदान में भाजपा कूद गई है.  राज्य में अगली बार भाजपा की सरकार बनाने को लेकर पार्टी की ओर से परिवर्तन यात्रा चलाया जा रहा है. देवघर के नगर स्टेडियम में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे. इन्होंने परिवर्तन यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों को वर्तमान झारखंड सरकार की असफलता को बताया और हर मोर्चे पर हेमंत सरकार की नाकामी को गिनाया.
हेमंत सरकार की कथनी और करनी में फर्क, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के आधार पर चल रही है सत्ता-भजन लाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, झामुमो, राजद और अन्य दल की सरकार है. जो तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के आधार पर राज्य को चला रही है, इस सरकार में जो भी दल  शामिल है वह सिर्फ झूठे वादे के आधार पर लोगों को ठग रही है. यह सरकार सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने परिवार की उन्नति कर रही है। इसे आम जनता से कोई मतलब नहीं है. लूट और झूठ के आधार पर सरकार अपना और अपने परिवार की तिजोरी भर रही है. हेमंत सरकार में शामिल जितने भी राजनीतिक दल हैं चुनाव के वक्त जो घोषणा पत्र जारी की थी उसमें से एक भी घोषणा पूरा नही करने में कामयाब हो पाई. न तो राज्य में युवाओं को रोजगार,न महिलाओं की सुरक्षा और न ही किसानों की आय में वृद्धि हुई है और ना ही राज्य का विकास हो पाया है. ऐसे में भजनलाल ने भाजपा की सरकार बनाने के लिए आम लोगों से अपील की है.
सबका साथ सबका विकास सिर्फ भाजपा में ही संभव- भजन लाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में कहा कि यह यात्रा रोजगार को लेकर वर्तमान सरकार के क्रियाकलाप पर हल्ला हैं. इन्होंने कहा कि भाजपा में ना परिवारवाद, न वंशवाद और न ही जातिवाद है. इसलिए यह पार्टी सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के आधार पर चल रही है. भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी हैं जिनका प्रभाव पूरी दुनिया में है. भजनलाल ने कहा कि 2014 से पहले पूरा देश आतंकवाद और नक्सलवाद से परेशान था लेकिन इसके बाद से अभी तक जब से मोदी की सरकार बनी है तब से यह समस्या का पूरी तरह समाधान कर दिया गया है. भाजपा की जब सरकार केंद्र में बनी है तब से आज तक गांव से लेकर शहर तक हर वर्ग हर समाज का विकास निरंतर हो रहा है. भजनलाल ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार होती है वहां घोटाले ही घोटाले होते रहते हैं. झारखंड में भी कांग्रेस के सहयोग से हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है यहां भी सिर्फ घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं. यह सरकार सिर्फ अपना वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीतिक कर रही है. भजनलाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में बांग्लादेशियों को घुसपैठ कराकर मतदाता सूची में इनकी संख्या को बढ़ाने का काम कर रही है. जबकि जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ने वाले आदिवासियों की संख्या लगातार राज्य में घट रही है. भजन लाल ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार सिर्फ अपना वोट बैंक बनाने के लिए बांग्लादेशियों का घुसपैठ करा रही है. ऐसे में आम लोगों से कहा कि ऐसे घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी,तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले दलों को आगामी चुनाव में करारा जवाब देते हुए. भाजपा की सरकार बनाने का मंच से अपील की है. इस परिवर्तन यात्रा में राजस्थान के मुख्यमंत्री के अलावा देवघर विधायक नारायण दास, गोड्डा विधायक अमित मंडल,राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश सहित प्रदेश स्तर के और जिला स्तर के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा

Published at:28 Sep 2024 06:52 PM (IST)
Tags:bjp parivartan yatrajharkhand newsparivartan yatrajharkhand bjp parivartan yatrajharkhandbjp parivartan yatra timebjp's 'parivartan yatrajharkhand parivartan yatrajharkhand bjpparivartan yatra bjpjharkhand politicsrajasthan bjp parivartan yatrabjpbjp parivartan yatra in jharkhandjharkhand bjp parivartan yatra programamit shah in jharkhandparivartan yatra jharkhandparivartan yatra bengalbengal parivartan yatrabjp jharkhand
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.