☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

देवघर में मौजूद है राजा दक्ष का सिर काटनेवाले भैरव, अवरुद्ध कार्य को वायु वेग से पूरा करते हैं नीलकंठ महादेव, पढ़ें क्या बताते हैं पुरोहित

देवघर में मौजूद है राजा दक्ष का सिर काटनेवाले भैरव, अवरुद्ध कार्य को वायु वेग से पूरा करते हैं नीलकंठ महादेव, पढ़ें क्या बताते हैं पुरोहित

देवघर(DEOGHAR):देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण में मुख्य मंदिर सहित 22 मंदिर स्थापित है.इन्ही में से एक है नीलकंठ महादेव.त्रिपुर सुंदरी जो पार्वती मंदिर के नाम से जाना जाता है उसके ठीक बगल में स्थित है नीलकंठ मंदिर.जहां नीलकंठ महादेव के नाम से भैरव स्थापित है.यहां घोड़े पर सवार और हाथ मे त्रिशूल लिए नीलकंठ महादेव का विग्रह है.जानकर की माने तो इनकी पूजा करने से सभी अवरुद्ध कार्य वायु वेग से भी तेज गति से पूर्ण होती है.

शिव के जटा से उत्पन्न हुआ है नीलकंठ नामक भैरव

नीलकंठ एक ऐसा सीधी भैरव है जिसकी पूजा अर्चना करने से जो चाहे वह मिल जाता है.विशुद्ध तंत्र मार्ग से इनकी पूजा होती है.देवघर के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पंडित दुर्लभ मिश्रा बताते है कि राजा दक्ष जब महायज्ञ कर रहा था तब इन्होंने भोलेनाथ को निमंत्रण नहीं दिया था.दक्ष ने भोलेनाथ के बारे में अपशब्द कहने लगा तो इससे गुस्साए भोलेनाथ ने अपने जटा से नीलकंठ नामक भैरव को उत्पन्न किया.

पढ़ें क्या बताते है जानकार

नीलकंठ के बारे में जानकर बताते हैं कि वह बहुत क्रूर है जिसे क्रोधित देवता के रूप में माना जाता है.सनातन संस्कृति में दंडनात्मक और मफात्मक दोनो मिलता है.वैदिक धर्म से पूजा में माफी मिल जाती है, लेकिन तंत्र विद्या में त्रुटि होने पर दंड मिलता है.यही कारण है कि जब राजा दक्ष यज्ञ कर रहे थे तब उस यज्ञ को तहस नहस करने के लिए भोलेनाथ ने नीलकंठ भैरव को भेजा था.घोड़े पर सवार हाथ मे त्रिशूल लिए नीलकंठ भैरव राजा दक्ष के यहां वायु वेग से भी तेज गति से पहुंच कर यज्ञ को तहस नहस कर दिया.राजा दक्ष का सिर काट डाला.उस समय भोलेनाथ के इस भैरव की शक्ति के सामने न विष्णु और न ही ब्रह्मा ठहरे थे.दक्ष को मुक्ति मिलने के बाद यह भैरव वापस शिव के पास चला गया.

अवरुद्ध कार्य त्वरित कराने के लिए इस तरफ से प्रसन्न कीजिये नीलकंठ को

अगर आप का कोई भी कार्य जो सभी मन्नतों के बाबजूद पूर्ण नही हो रहा है तो आप बाबाधाम के इस मंदिर में अवश्य एक बार पूजा अर्चना कीजिये आपके लंबित कार्य वायु वेग से भी जल्दी पूरी होगी.नीलकंठ भैरव मंदिर जो नीलकंठ महादेव के नाम से बाबाधाम में जाना जाता है इनकी पूजा कीजिये.आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे.यूं तो बाबा बैद्यनाथ के धाम में सभी शक्ति और बलवान भैरव स्थापित है.इस मंदिर में नौ ग्रह की पूजा अर्चना नही होती है.यहां अगर आप नीलकंठ महादेव की पूजा कर लेंगे तो आपके सभी ग्रह भी शांत हो सकते है.क्रूर देवता के रूप में माने जानेवाले नीलकंठ को आप सिर्फ जल,चावल,पुष्प अर्पित कर इनसे  अपना अवरुद्ध कार्य करवा सकते है.पुष्प में नीला और कनैल यानी घंटी फूल इनका सबसे प्रिये है.

सालों भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है

यूं तो बाबाधाम में मुख्य मंदिर सहित 22 मंदिर है जिसका अपना अपना महत्व है लेकिन नीलकंठ महादेव मंदिर का अपना अलग ही महत्व है.इस मंदिर में आपको शनि,राह, केतु का भी विग्रह मिलेगा.जिनकी पूजा अर्चना से आपके सभी ग्रह शांत हो सकते है.बाबाधाम की यही विशेषता इसे अन्य पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों से अलग पहचान होती है.तभी तो यहां सालों भर देश विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा

Published at:03 Aug 2024 10:25 AM (IST)
Tags:baba mandirbaba mandir deoghar baba mandir jharkhand Bhairav Bhairav mandir in deogharNeelkanth Mahadev Neelkanth Mahadev deogharjharkhand jharkhand news jharkhand news todaydeoghar deoghar news deoghar news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.