टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : करवा चौथ कार्तिक मास की चतुर्थी को मनाया जाता है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है. इस दिन सभी महिलाएं दिनभर उपवास रखती है और शाम में चांद को देखने के बाद पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती है. वहीं करवा चौथ को लेकर अब बाजार में महिलाओं की काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है. सभी कपड़ों और पूजन श्रृंगार के समान के लिए खरीदारी करने के लिए बाजार में नजर आ रहे हैं. राजधानी रांची में इसकी रौनक काफी देखने को मिली. नजारा ऐसा कि मानो पूरा बाजार दुल्हन की तरह सज गया हो.
करवा चौथ के समय कपड़ों और पूजन श्रृंगार के समान की डिमांड काफी बढ़ जाती है. वहीं महिलाओं को इस बात को लेकर काफी कन्फ़्यूजन रहता है कि कहां कौन सा समान अच्छा मिलेगा. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते है कि आप सस्ती और अच्छी साड़ियाँ और श्रृंगार का समान कहां से ले सकता है.
यहाँ बेहतरीन और सस्ती मिलेगी चूड़ियां
जो भी महिलायें करवा चौथ के लिए सुंदर चूड़ियों की तलाश में है वो रांची के वेंडर मार्केट से इसे कम से कम दाम में खरीद सकती है. यहां चूड़ियों का सेल लगा हुआ है. सस्ते से लेकर महंगे दाम की चूड़ियां यहां पर उपलब्ध है. खासकर करवा चौथ को लेकर एक से बढ़कर एक डिजाइंस वेंडर मार्केट में आए हुए हैं. वहीं कुछ दिनों से महिलाओं की भीड़ भी यहां काफी देखने को मिल रही है. ऐसे में जिन महिलाओं को अब भी श्रृंगार का सामान खरीदना बाकी है वह इस जगह पर जाकर किफायती दाम में खूबसूरत चूड़ियां खरीद सकते हैं.
यहां मिलेगी एक से बढ़कर एक साड़ियां
साड़ियों के लिए रांची का अपर बाजार काफी फेमस है यहां एक नहीं बल्कि कई ऐसे बेहतरीन दुकान है जहां से महिलाएं करवा चौथ की साड़ियां खरीद सकती है. कई प्रकार की साड़ियां यहां पर उपलब्ध है. सस्ती से लेकर महंगी तक हर एक तरह की साड़ी यहां पर मिल जाएगी. हैवी लहंगा साड़ी और लाइट वर्क साड़ी के डिमांड काफी ज्यादा है. करवा चौथ को लेकर दुकान में कई वैरायटी की साड़ियां आ गई है. दुकानदारों की माने तो इस बार बिक्री ज्यादा हो रही है और महिलाएं इस नए कलेक्शन को काफी पसंद कर रही हैं.
बाजार में आई सुंदर थालियाँ
बाजार में करवा चौथ को लेकर बनी बनाई थालियां भी काफी बिक रही है. इस खास दिन पर महिलाएं अपने घर में थाली को सजा कर पूजा करती है. ऐसे में अब दुकान में इस रेडीमेड ताली से महिलाओं का यह समय भी बचेगा और उन्हें बेहतर से बेहतर डिजाइन भी मिल पाएगा. रंग बिरंगी थाली और उसमें चंदन टीका और आदि सामान रखने का डिजाइन भी दिया गया है. दुकानदारों की माने तो यह थाली तकरीबन 50 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक की बाजार में बिक रही है. हर तरह की थाली और हर रेंज की थाली यहां उपलब्ध है मिट्टी से लेकर पीतल की थालियां आपको आसानी से मिल जाएंगे.