टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रांची के छोटे-छोटे होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा फल-फूल रहा है. देह व्यापार के कारोबार को सुचारू रूप से चलने के लिए दर्जनों की संख्या में बंगाल से लड़कियों को मंगाया जाता है और उन्हें नई पहचान देकर जिस्मफरोशी करवाई जाती है. हाल ही में पुलिस ने इस मामले में कई चौकाने वाले खुलाशे भी किए है. साथ ही पुलिस लाख दावा करती है कि रांची में चल रहे इस धंधे को खत्म कर दिया जाएगा. लेकिन सही मायनों में देखे तो यह धंधा घटने की जगह और बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही यह धंधा ऑनलाइन भी खूब चल रहा है.
ऑनलाइन धड़ल्ले से चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा
अगर आप ऑनलाइन कॉल गर्ल्स इन रांची सर्च करते है तो कई साइट आपके सामने आ जाएगी. जिसके बाद वेबसाइट के अंदर लड़कियों की फ़ोटो के साथ मोबाइल नंबर भी दी गई है. साथ ही डिस्क्रिप्शन में क्या सुविधाएं है उसकी सारी डिटेल दी गई है. इसकी पड़ताल करते हुए The News Post की टीम ने नंबर पर कॉल किया तो दूसरे तरफ से किसी लड़के से फोन उठाया. फोन उठाते ही इस धंधे में संलिप्त धंधेबाज ने लड़की सप्लाई करने के लिए 3500 रुपए रेट बताया. साथ ही 500 रुपए देकर एडवांस पेमेंट करने की बात कही. बाद में जब तोल मोल की गई तो धंधेबाज ने एक हजार का डिस्काउंट भी दिया गया.साथ ही पूरी सुरक्षा की गारन्टी भी धंधेबाज की ओर से दी गई. वहीं कॉल रखने के बाद तुरंत व्हाट्सएप नंबर पर एडवांस पैसा भेजने के लिए बार कोड भेज दिया गया.जिसके बाद फिर से कॉल कर पैसा भेजने को कहा जाता है.
पुलिस के दावे हो रहे फेल
इस पड़ताल से तो साफ है कि रांची पुलिस भले ही लाख दावा कर ले. लेकिन यह धंधा खूब फल-फूल रहा है. अगर पुलिस छापेमारी कर इस धंधे पर विराम लगाने की कोशिश कर रही है, तो धंधेबाज एक से बड़कर एक तरकीब अपना कर राजधानी में जिस्मफरोशी और ऑनलाइन लड़कियों की सप्लाई कर पुलिस के नाक के नीचे अपने कारोबार चला रहे है. साथ ही पुलिस ने ज्यादा सुरक्षा देने की बात की जा रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन