रांची (RANCHI) कार्तिक पूर्णिमा के दिन हर वर्ष को प्रकाश पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष प्रकाश पर्व 8 नवंबर को मनाया जा रहा है. प्रकाश पर्व से पूर्व रांची के पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में पूरी तैयारियां कर ली गई है. रांची के पांचों गुरुद्वारा के सभी सिख समुदाय के लोगों के द्वारा हजारों की संख्या में मंगलवार को पीपी कंपाउंड पहुंचकर गुरु पर्व मनाने की तैयारी जोरों पर है. इस पर्व से पूर्व द न्यूज़ पोस्ट ने गुरुद्वारा के संचालक से जानने की कोशिश की. उन्होंने कहा कल की तैयारियां आज ही से लंगर बनाने की शुरू हो गई है, और बाहर से कई कीर्तन करने के लिए संत बुलाए गए हैं .अरदास ,,कीर्तन ,लंगर का कार्यक्रम पीपी कंपाउंड में होगा. दीवान सज कर तैयार हो गया है. देश भर में तमाम सभी गुरुद्वारा में मंगलवार को गुरु पर्व मनाया जाएगा. लंगर की पूरी तैयारियां में से 15 क्विंटल के क़रीब आटा मंगाया गया है. सभी महिला और पुरुष मिलकर गुरुद्वारा में सेवा देने में जुट चुके हैं.
रांची: प्रकाश पर्व से पूर्व गुरुद्वारा सज-धज कर हुआ तैयार, हजारों की संख्या में पहुचेंगे श्रद्धालु
Published at:07 Nov 2022 07:28 PM (IST)