(Giridih):-डुमरी उपचुनाव के नामांकन के दिन गुरुवार को डुमरी नेताओं,मंत्रियों और विधायकों का जमावाडा बन गया. एक तरफ सीएम हेमन्त सोरेन भारी बारिश के बीच तय समय से कुछ देरी पर डुमरी पहुचे और केबी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उनके साथ इंडिया गठबंधन के कई विधायक औऱ मंत्रियों की मौजूदगी देखी गई. मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार , आजसू और भाजपा पर जमकर बरसे.दूसरी तरफ आजसू की तरफ से चुनावी मैदान में उतरी यशोदा देवी के नामांकन में भी जोरदार जमावड़ा एनडीए का देखने को मिला. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित भाजपा के कई नेता सांसद , पूर्व सांसद और गिरीडीह जिले के भाजपा और आजसू के नेताओं की मौजूदगी देखी गई.
मुख्यमंत्री ने की जनसभा
जेएमएम उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केबी हाई स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. राज्य के सीएम ने कहा कि टाइगर जगरनाथ महतो के निधन के बाद जो भी अधूरे काम है. वह उनकी पत्नी बेबी देवी पूरा करेंगी. उन्होंने राज्य सरकार की कामयाबियों की कहानी जनता के साथ रखी और किस तरह तेजी से विकास हो रहा है. इसकी भी तफ्सील से जानकारी दी.
सुदेश महतो ने किया प्रेस कांफ्रेंस
इधर, एनडीए गठबंधन और आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने इसरी बाजार की तेरहपंथी कोठी में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने यशोदा देवी के पक्ष में वोट देने की अपील की औऱ कहा की जनता एतेहासिक जीत यशोदा देवी दिलायेगी. वही मौजूदा हेमंत सरकार पर आजस सुप्रीमो हेमंत सोरने हमला करने से नहीं चुके. उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार कमजोर नींव पर खड़ी है . और यह सरकार अपने निकम्मे पन को भी दिखा रही है और साबित कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार यशोदा देवी भय, भ्रम और भ्रष्टाचार के मसले पर चुनाव मैदान पर उतरी है . जैसे यहां जीतकर विधानसभा जाएंगी इलाके में फैले भय, भ्रम और भ्रष्टाचार को खत्म करेगी. आजसू प्रमुख ने जोर देकर कहा कि जिस तरह रामगढ़ में एनडीए गठबंधन की जीत हुई है. वैसे ही डुमरी में भी एनडीए गठबंधन की जीत होगी और रामगढ़ चुनाव परिणाम डुमरी में भी दोहराया जाएगा.
रिपोर्ट- दिनेश कुमार