खूंटी (KHUNTI) : विधनसभा चुनाव से पहले प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) ने खूंची में पोस्टर साटकर अपनी उपस्थति दर्ज करायी है. दरअसल खूंटी शहर के बीचोबीच कर्रा रोड पर शिवाजी चौक के पास PLFI का बहिष्कार का बैनर देख लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोय्टर को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है.
मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि वोट बहिष्कार का बैनर लगाने वालों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि वे घबराएं नहीं. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएलएफआई का बैनर देख लोग डरे हुए हैं.
खूंटी विधानसभा सीट के लिए पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी. अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित खूंटी विधानसभा सीट के लिए पहले चरण यानी 13 नवंबर को वोटिंग होगी.