धनबाद(DHANBAD): अखाड़ा दाल ही एक -दूसरे के दुश्मन बन गए. धनबाद की झरिया में बुधवार को तड़के अखाड़ा दलों में भिड़ंत हो गई. अखाड़ा प्रैक्टिस के दौरान यह सब हुआ. पत्थर बाजी की गई. कई लोगों को चोटें आई है. यह सब हुआ है झरिया थाना मोड पर. घटना की सूचना पर पुलिस एक्शन में आई. उसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि थाना मोड पर अखाड़ा प्रैक्टिस के दौरान सरैसा अखाड़ा और 16 आना अखाड़ा के बीच विवाद हुआ है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और दोनों अखाड़ा दल के लोग एक दूसरे पर पत्थर बाजी का आरोप लगा रहे है. आज मोहर्रम के दिन यह भिड़ंत हुई है. एक दूसरे पर अखाड़ा दल के लोगों ने जमकर पत्थर बरसाए, जमकर मारपीट हुई.
आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आई है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पत्थरबाजी और मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पत्थरबाजी कर रहे लोगों को रोका. काफी मिहनत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. सिंदरी डीएसपी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. डीएसपी झरिया में कैंप कर रहे है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. आज मोहर्रम का जुलूस भी निकलने वाला है. इसलिए भी पुलिस चौकस हो गई है. सिंदरी डीएसपी का कहना है कि लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो