☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

ऐसी मोहब्बत से जरा संभल के भाई ! नाकाम इश्क का खौफनाक अंजाम, पढ़िए कैसे ब्रांच मैनेजर ने निशा को मार डाला 

ऐसी मोहब्बत से जरा संभल के भाई ! नाकाम इश्क का खौफनाक अंजाम, पढ़िए कैसे ब्रांच मैनेजर ने निशा को मार डाला 

Tnp Crime:- मोहब्बत एक ऐसी इबादत है और इतनी बेहतरीन चिज है कि जिंदगी में हर किसी से इसका वास्ता पड़ता है. उस दरम्यान ऐसा लगता है कि मानों इससे खूबसूरत नेमत तो कुछ हो ही नहीं सकती. असल में सच्चाई भी यही है कि इस दुनिया में प्यार की एक अलग जगह,ओहदा और मुकाम है. 
लेकिन, कभी-कभी ये प्यार हद से ज्यादा हो जाए और मन में सनक सवार हो जाए तो जानलेवा बन जाता है. इतना खतरनाक हो जाता है कि मोहब्बत में किसी की जान चली जाती है. इसके बाद तो फिर प्यार भी बदनाम हो जाता है और किसी की दुनिया भी उजड़ जाती है. यहां फिर तबाही, बर्बादी और अंधेरा ही रहता है. क्योंकि, इसका दर्द से कई जिंदगियां सिसक उठती है.  

भोली-भाली लड़की का कत्ल 

देश की कोयला राजधानी धनबाद में एक ऐसे ही प्यार का अंत खौफनाक हुआ. ये मोहब्बत एकतरफा थी या फिर कुछ ओर था ये तो बताया नहीं जा सकता. लेकिन, इसका अंजाम खूनी रहा. जिसके छिंटों से हर कोई सिहर गया. एक लड़की जिसने कुछ दिन पहले बड़े अरमान से किसी के साथ सात फेर लिए थे . जो जिंदगी का तजुर्बा बटोर ही रही थी. तब ही उसके जिवन में अचानाक तूफान आया और इस जिंदगी को ही उड़ाकर ले गया.  
धनबाद के मनईटाड़ की रहने वाली 27 साल की निशा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. जिस बैंकमोड़ ऑफिस में कुछ दिन पहले तक वह काम करती थी , वहीं उसकी जिंदगी की आखिरी सांस भी खत्म हुई . टाटा म्यूचूअल फंड के ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद ने चाकुओं से गोदकर उसकी बेरहमी हत्या कर दी और एक भोली-भाली लड़की की जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया.

नाकाम इश्क में कत्ल ! 

अक्टूबर 2022 में निशा ने टाटा म्यूचूअल फंड में कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट पर अपनी जॉब की शुरुआत की थी. यहीं पर ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद से उसकी मुलाकात हुई . आखिर ये प्यार था या फिर एकतरफा मोहब्बत थी  या फिर एक आकर्षण था. कुछ साफ-साफ तो नहीं कहा जा सकता . लेकिन, नीरज आनंद का उससे आकर्षित जरुर था. 7 दिसंबर 2023 को निशा ने अपनी शादी के चलते काम छोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि पहले से ही शादी शुदा नीरज अपनी वाइफ के साथ उसकी शादी में शरीक भी हुआ था.  हालांकि, निशा की खुशियों नीरज शामिल तो जरुर हुआ था. लेकिन, अंदर-अंदर ही एक साजिश और बदले की भावना भी उबाल मार रही थी. उसकी आंखों में नफरत और इंतकाम की आग भड़क रही थी. वह इससे खुश नहीं था.  वह इस इंतजार और ताक में था कि कब इंतकाम अंजाम तक पहुंचे. जब निशा अपने मायके धनबाद आई, तो उसने 21 जनवरी रविवार को ऑफिस बुलाया. निशा ने अपने पिता दीपक भगत के साथ बैंक मोड़ आई और बताया कि अपने दोस्त के लिए गिफ्ट खरीदना है. इसके बाद उसके पिता चले गये और निशा ऑफिस चली गई. जहां पहले से मौजूद नीरज आनंद के साथ  लगता है कि उसकी बकझक और विवाद हुआ. आवेश में नीरज ने खंजर से लगातार हमला किया और उसकी हत्या कर डाली . इसके बाद वह वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने ब्रांच मैनेजर को धर दबोचा

बेटी के शाम तक घर नहीं आने पर बेबस पिता ने पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. बाद में टाट म्यूचुअल फंड की ऑफिस में ही निशा का शव बरामद हुआ. अपनी बेटी की लाश देखकर पिता दीपक भगत फफक-फफक कर रो पड़े और हत्या का शक नीरज पर जताया. फरार नीरज को पुलिस ने पकड़ लिया , जिसमे उसने हत्या की बात कबूल की . 
एक भोली-भाली और खूबसूरत लड़की का बेहद दर्दनाक अंत हुआ. जिसे शायद ही किसी ने सपने में भी सोचा था. ये खौफनाक वारदात एक चेतावनी है, उन लोगों के लिए जो ऐसे रिश्तों में पड़ते हैं. ये सावधान करता है कि हमे मोहब्बत में अपनी भावनाए बेकाबू नहीं करनी चाहिए, बल्कि सोच-समझ कर ही कदम बढ़ाना चाहिए . क्योंकि इस संसार में भांति-भांति के लोग हैं,जिनकी नजर प्यार से ज्यादा हवस पर रहती है. इसके चलते वह इतना असक्त औऱ कमजोर हो जाता है कि उसके मन में ऐसी सनक और खून सवार हो जाती है. जिसके  बाद उसे आगे-पीछे कुछ समझ में नहीं आता. धनबाद की निशा इसी चिज को समझने में गलती कर दी और उसके इसकी कीमत अपनी जिंदगी देकर चुकानी पड़ी . हमे सावधान और होशियार रहने की जरुरत है.क्योंकि जिंदगी कीमती है. 

Published at:25 Jan 2024 02:38 PM (IST)
Tags:Be careful with such lovenisha niraj dhanbad drime dhanbad nisha hatyakand dhanbad tata mutual fund murder nisha niraj dhanbad murder dhanbad nisha murder dhanbad nisha murder in office dhanbad nisha niraj hatyakand nisha hatyakand dhanbad nisha murdernisha dead body found in tata mutual fund office
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.