रांची (RANCHI): झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. कभी तेज धूप तो कभी छांव तो कहीं हल्की बारिश. इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार राज्य में साल का पहला चक्रवाती तूफान आने की संभावना बताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 9 मई के आसपास चक्रवात बनने की संभावना है, जिसका असर झारखंड समेत आसपास के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. बता दें कि चक्रवात की तीव्रता का आंकलन मौसम विभाग के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है. मौसम विभाग द्वारा साल के पहले चक्रवात का नाम 'मोचा' रखा गया है.
कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों में झारखंड का तापमान बढ़ने की संभावना है. तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक वृद्धी दर्ज की जायेगी. बता दें कि आज राज्य का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज की गई है.