रांची (RANCHI): अगर आप भी नॉन-वेज के शौकीन है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि राजधानी रांची में बर्ड फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी है. रांची के होटवार स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैल गया है. हालांकि 2100 से अधिक मुर्गियों और बतख को मारकर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज कर दिया गया है. वहीं बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग द्वारा रांची में अलर्ट जारी कर दिया गया. फिलहाल पशुपालन विभाग रांची में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए योजना बना रही है.
कुछ दिन पहले मुर्गियों में बर्ड फ्लू के पाए गए थे लक्षण
बता दें कुछ दिन पहले यहां मुर्गियों और बत्तखों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए थे. इस पर पोल्ट्री के नमूने जांच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब, भोपाल भेजे गए. जांच रिपोर्ट में इन मुर्गों में ए-5एन-1 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक होटवार के आसपास एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में अंडे और मुर्गे की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है. पूरे इलाके को निगरानी पर रखा गया है. पशुपालन विभाग की टीम पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. अब हर दिन की रिपोर्ट पशुपालन विभाग भारत सरकार को भेजी जाएगी. एक माह बाद निगेटिव रिपोर्ट आने पर क्षेत्र को बर्ड फ्लू मुक्त घोषित कर दिया जाएगा. वहीं कुकुट फार्म के डॉक्टर सहित और कर्मचारियों को आसपास के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का आदेश दिया गया है.
एक किलोमीटर की परिधि में खरीद बिक्री पर प्रतिबंध
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए रांची उपयुक्त ने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद भारत सरकार के द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही सारे एक्शंस लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जो एसओपी (SOP) है उसके मुताबिक जो एपीसेंटर होता है. उसे क्षेत्र के 1 किलोमीटर की परिधि में खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जिनका दायित्व है कि सभी दुकानों में सभी घरों में जाकर इंडिविजुअल मुर्गियों को ज़ब्त करें और उसकी किलिंग की जाए. किलिंग करने के बाद उन्हें दफनाया जाए ताकि संक्रमण आगे ना बढ़े, पक्षियों के मालिकों को कंपनसेशन भी दिया जाएगा.
रिपोर्ट. महक मिश्रा