रांची(RANCHI): अगर आप भी अपनी बेटी के लिए ऑनलाइन दूल्हा ढूंढ रहे हैं तो सावधान हो जाएं. वरना आपके भी बड़े फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. और आपके साथ आपकी बेटी की भी जिंदगी तबाह हो सकती है. आजकल व्यस्तता भरी लाइफ में हर कोई सारे काम ऑनलाइन करता है. सब कुछ डिजिटल हो चुका है. ऐसे में लोग अब घर बैठे रिश्ता भी ऑनलाइन ही ढूंढ रहे हैं. और इसी चक्कर में कई बार बड़ी मुसीबतों में भी फंस जाते हैं.
मैरिज वेबसाइट के माध्यम से बहुत सारे लड़के लड़कियों का विवाह तय हो जाता है. देश में बहुत सारे विवाह हुए हैं और सफल भी रहे हैं. लेकिन रांची का एक परिवार किसी झांसे में पड़ गया. एक फर्जी व्यक्ति के चक्कर में आ गया. डोरंडा थाना क्षेत्र का यह मामला है जहां एक परिवार ने मैरिज वेबसाइट के माध्यम से लड़का चुनाव किया. सारी बातें हो गई. लड़के ने बताया कि वह कुंवारा है. विवाह के योग्य है. लड़की को भी लड़के से मिला दिया गया. यह मामला एक मुस्लिम परिवार का है. पर मामला कुछ और ही निकला. निकाह करने आया यह युवक पहले से शादीशुदा था. उसने झूठ बोला था कि वह कुंवारा है. उसकी बातों में आकर लड़की के परिवार वालों ने दहेज में अच्छा खासा खर्चा भी कर दिया. इस युवक ने अपने को समृद्ध परिवार का बताते हुए कहा कि दहेज में कार,स्मार्ट टीवी और अन्य महंगे सामान ले लिए. लेकिन सच ज्यादा देर तक छुपता नहीं है और झूठ ज्यादा देर टिकता नहीं है. हुआ ऐसा ही. निकाह के वक्त सारा भांडा फूट गया. दूल्हा पकड़ा गया. धोखा खा चुके परिवार ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.फर्जी कुंवारे दूल्हे से पूछताछ की जा रही है.