रांची(RANCHI): ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरीए पैसे कमाने की चाहत हर युवा पालकर रखे हुए है. ट्रेडिंग के जरिए अपने पैसे को डबल कराने का दावा कई कंपनी करती है. लेकिन एक बार ऑनलाइन ट्रेडिंग करने से पहले WEBSITE को अच्छे से जांच परख लें. क्या जिस वेब के जरिए पैसे लगा रहे है वह सही है या फिर धोखाधड़ी के लिए बनाया गया है. क्योंकि इस भीड़ की दुनिया में कई फर्जी वेब के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने का खेल भी जारी है. एक ऐसा ही मामला अपराध अनुसंधान विभाग में दर्ज कराया गया. धनबाद के रहने वाले युवक के साथ 14 लाख 15 हजार 407 रुपये की ठगी हो गई.
27 मामले दर्ज
इस मामले में शिकायत दर्ज कर सीआईडी ने जांच शुरू किया. जांच में कई बिंदुओं को खंगालने के बाद जानकारी मिली की यह ठगी सिर्फ एक युवक के साथ नहीं हुई है. बल्कि 27 से अधिक लोगों को अपना निशाना बना चुका है. जिस अभियुक्त ने ठगी का शिकार बनाया उसके नाम पर Film Valumed edu Pvt ltd के नाम पर एक कंपनी है. इस कंपनी के बैंक खाते में एक दिन में एक करोड़ रुपये क्रेडिट हुए है. जिसके बाद जांच आगे बढ़ी national cyber crime पोर्टल पर जानकारी देखि गई तो इसके खिलाफ हरियाणा,महाराष्ट्र,पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्य के लोगों को चुना लगा चुका है.
गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सीआईडी ने आरोपी इंद्रजीत सिंह को हिरासत में लिया. इसके बाद पूछताछ की गई, पूछताछ में इसने बताया कि कैसे लोगों को ठगी का शिकार बनाया करता था. पहले टेलीग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वेबसाइट का लिंक भेज कर उसपर पैसे लगवाया जाता था. शुरू में पैसे वापस भी मिलते थे. लेकिन जब ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर दिया उसके बाद से खेला शुरू हो जाता था. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन,सिम एक, लैपटॉप एक, पासबूक चार,चेकबुक चार, आधार कार्ड एक और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है. इससे पूछताछ पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
इससे बचने के क्या है उपाय
आगर आपके किसी सोशल मीडिया साइट पर निवेश करने से संबंधित विज्ञापन दिखाई देता है तो इससे बचने की कोशिश करें. किसी तरह से इसपर कोई डिटेल्स ना भेजे. अगर आप रजिस्टर कर चुके है फिर भी अगर आगे बैंक खाते में पैसे की मांग की जाती है तो उसे भेजने से परहेज करें. आगर आप अपराधियों के झांसे मेंआकर फ्रॉड का शिकार हो गए है तो 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराये. जिससे तुरंत अपराधियों पर कार्रवाई हो सके.