देवघर(DEOGHAR): अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो सावधानी से भरे, नहीं तो साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं.इसके अलावा कूरियर सर्विसेज में भी ध्यान से कुछ निजी या बैंक से संबंधित कोई जानकारी शेयर नही करे इसके माध्यम से भी साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं.कुछ ऐसे ही मामले में देवघर साइबर पुलिस ने 2 शातिर सहित 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.सभी 6 शातिरों की गिरफ्तारी सोनाराय ठाढ़ी और पलाजो थाना क्षेत्र से की गई है.
इन लोगों द्वारा कूरियर सर्विसेज का फ़र्ज़ी कस्टमर केयर नंबर गूगल सर्च इंजन में डालकर बड़ी चालाकी से लोगों का बैंक डिटेल लेकर उनके खाते से राशि हड़प ली जाती थी. इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म जैसे survey monkey, google doc, survey heart,jot form, zoho form इत्यादि में लोगों से मोबाइल शेयरिंग एप्प any डेस्क, क्विक सपोर्ट एप्प डाऊनलोड करवाकर उनसे भी बैंक डिटेल की जानकारी लेकर उनलोगों के भी बैंक खाता पर हाथ साफ कर लेते है.
पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों से 11 मोबाइल और 24 फ़र्ज़ी सीम बरामद किया है.गिरफ्तार 6 में से दो दीपक कुमार मंडल पर सोनाराय ठाढ़ी थाना में और अनिल मंडल के ऊपर साइबर थाना में मामला भी दर्ज है.फिलहाल पुलिस इन सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ कर इनके अन्य सदस्यों की जानकारी ले रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा