धनबाद(DHANBAD): गुरुवार को कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल धनबाद में थे. उन्होंने बीसीसीएल के कार्यों की समीक्षा की और संभावना जताई कि कंपनी 32 मिलियन टन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि लगता है कि बीसीसीएल 34 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन करेगी. अगले वित्तीय वर्ष 23-24 में बीसीसीएल को 38 मिलीयन टन का लक्ष्य मिला है. यह लक्ष्य बीसीसीएल के लिए महत्वपूर्ण होगा. इसी बीच, गुरुवार की रात को ही बीसीसीएल बोर्ड की बैठक में कोयले के सरफेस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. इससे बीसीसीएल का कोयला और महंगा हो गया है.
सरफेस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज की नई दरें गुरुवार आधी रात से ही लागू
सरफेस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज की नई दरें गुरुवार आधी रात से ही लागू हो गई है. बोर्ड की मंजूरी मिलते ही नई दर की अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह भी बात सामने आई कि पहली छमाही में कंपनी को एक सौ करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है. पिछले साल कंपनी इस अवधि में घाटे में थी. आपको बता दें कि सरफेस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ने से कोयले की कीमत में दूरी के आधार पर असर पड़ेगा. पहले 0 से 3 किलोमीटर तक प्रति टन ₹91 लगते थे, अब ₹168 लगेंगे, इसी प्रकार 3 से 10 किलोमीटर तक पहले ₹135 लगते थे, अब ₹212 लिए जाएंगे, 10 से 20 किलोमीटर तक पहले ₹223 लिए जाते थे ,अब ₹278 लगेंगे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
