☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

BCCL में ताबड़तोड़  ट्रांसफर -पोस्टिंग के पीछे क्या है वजह, पढ़िए इस रिपोर्ट में 

BCCL में ताबड़तोड़  ट्रांसफर -पोस्टिंग के पीछे क्या है वजह, पढ़िए इस रिपोर्ट में 

धनबाद(DHANBAD): देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की सबसे बड़ी इकाई भारत कोकिंग कोल्  लिमिटेड में ताबड़तोड़ तबादले किए जा रहे है. अधिकारी भी बदले जा रहे हैं तो जूनियर अधिकारी भी इधर से उधर किये  जा रहे है.  जानकारी के अनुसार 27 ओवरसियरो  को  बदल दिया गया है तो खनन  से जुड़े लगभग एक दर्जन अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.  अधिकारियों के तबादले  की अधिसूचना जारी कर दी गई है.  दरअसल, BCCL कार्य संस्कृति में सुधार के लिए यह सब कर रही है.  झारखंड में संचालित कोल इंडिया की  इकाइयों पर उत्पादन का बड़ा दबाव है.  कोकिंग कोल्  का  आयात  घटाना  सरकार की प्राथमिकता सूची में है. 

भारत कोकिंग कोल्  लिमिटेड पर है भारी दबाव 

इधर प्रोडक्शन को लेकर  भारत कोकिंग कोल्  लिमिटेड के लिए साख  का खतरा उत्पन्न हो गया है.  चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन का जितना लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसे पाने में अब संदेह  व्यक्त किया जा रहा है.  अब  भारत कोकिंग कोल्   लिमिटेड(बीसीसीएल ) को हर  महीने  5 मिलियन टन कोयले  का उत्पादन करना होगा,तब जाकर टारगेट के करीब कंपनी पहुंच सकती है.  टारगेट पूरा नहीं करने पर   कंपनी की साख  पर बट्टा लग सकता है.  दिसंबर 2024 तक बीसीसीएल ने लगभग 30 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है और लगभग 28 मिलियन टन कोयले  का डिस्पैच करने में सफलता पाई है.  

प्रोडक्शन टारगेट से पीछे चल रही कंपनी 

इस वित्तीय वर्ष में कोयले का उत्पादन का लक्ष्य 45 मिलियन टन  है.  ऐसे में वित्तीय वर्ष के बचे  3 महीने  में 5 मिलियन टन प्रति महीना उत्पादन करना कठिन है.  वित्तीय वर्ष के खत्म होने में केवल 3 महीने  बचे  है. इधर, कोयला मंत्रालय ने देशभर की कोयला कंपनियों के कोयला प्रोडक्शन पर पहली  जनवरी को जारी रिपोर्ट में दिसंबर तक के उत्पादन का आंकड़ा दिया है.  बताया गया है कि देश में कुल कोयला उत्पादन 97.94 मिलियन टन तक पहुंच गया है.  जो पिछले वर्ष की इसी महीने के दौरान किए गए उत्पादन से अधिक है.  आंकड़े में  5.33% ग्रोथ  बताया गया है.  यह भी कहा गया है कि कैप्टिव  और अन्य खदानों से 18.95 मिलियन टन प्रोडक्शन हुआ है.  जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 29.61% अधिक है.  यह तो  समग्र कोल इंडिया की बात है, लेकिन भारत कोकिंग कोल्  लिमिटेड लक्ष्य से पीछे जा रही  है.  

बीसीसीएल पर सबकी टिकी है निगाहें  

भारत को किंग कोल्  लिमिटेड हाल के दिनों में कई उपलब्धियां दर्ज की है.  कंपनी लाभांश में आई है और प्रोडक्शन टारगेट को पूरा करने में आगे आगे रही थी.  लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में ऐसा लग नहीं रहा है कि कंपनी उत्पादन के लक्ष्य को पूरा कर पाएगी. सवाल किये जा रहे है कि बीसीसीएल  को क्या आउटसोर्स कंपनियों का साथ नहीं मिल रहा है. एक अन्य जानकारी के अनुसार देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की अनुषंगी  इकाइयों के कई सीएमडी, निर्देशक इस  साल में बदल जाएंगे.  धनबाद में संचालित बीसीसीएल में भी ऐसा हो सकता है. लोक उद्यम चयन परिषद ने कई पदों के लिए रिक्तियां जारी की है. जानकारी के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी का चुनाव हो गया है. बीसीसीएल के सीएमडी की वैकेंसी जारी हो गई है. आवेदन की तिथि भी खत्म हो गई है. अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्रों के अनुसार अगले साल फरवरी या मार्च में बीसीसीएल के सीएमडी के लिए इंटरव्यू हो सकता है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो 

Published at:10 Jan 2025 05:18 PM (IST)
Tags:DhanbadBCCLTransferPostingProductionCoal india company
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.