धनबाद(DHANBAD): धनबाद कोयलांचल में चुनावी तपिश के बीच कोयला चोरी और अवैध खनन का भी मुद्दा मजबूती से उठ खड़ा हुआ है. यह अलग बात है कि कोई भी राजनीतिक दल इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाया है. धनबाद में संचालित बीसीसीएल ने सोशल मीडिया पर कोयला के अवैध खनन से संबंधित एक पोस्ट किया है. कंपनी की ओर से लोगों से अपील की गई है और कहा गया है कि कोयले के अवैध खनन एवं चोरी की शिकायत खनन ऐप पर करें. स्लोगन दिया गया है अब न अवैध खनन, न कोयला चोरी.
लोग बताते हैं कि बीसीसीएल की ओर से किया गया यह पोस्ट वास्तव में कोयला मंत्रालय की ओर से पिछले साल जारी अपील का ही एक हिस्सा है. वैसे बीसीसीएल ने इस पोस्ट के माध्यम से लोकसभा चुनाव के वक्त एक ज्वलंत मुद्दे की ओर लोगों का ध्यान खींचा है. खनन ऐप पर मिलने वाली शिकायतों से संबंधित एक रिपोर्ट कोयला मंत्रालय की ओर से पिछले साल जनवरी महीने में जारी की गई थी. उक्त रिपोर्ट के अनुसार अवैध खनन की सबसे अधिक शिकायतें बंगाल और झारखंड से थी. ऐप पर देशभर में अवैध कोयला खनन की कुल 462 शिकायतों में से 360 पश्चिम बंगाल और झारखंड से थी.
कोयला बहुल पांच राज्यों की ऐप पर की गई शिकायतों में से 360 बंगाल और झारखंड से होना सबको चौकाया था. छत्तीसगढ़ और ओडिशा से कम शिकायतें थी. बीसीसीएल ने लोगों से आगे आने की अपील की है. अवैध कोयला खनन की निगरानी के लिए खनन मोबाइल ऐप है. लोगों से अपील की गई है कि इस ऐप पर कोयला चोरी, अवैध खनन की शिकायत करें.
अवैध खनन के खिलाफ चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
इधर चुनाव के बीच अवैध खनन, अवैध ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ जिला टास्क फोर्स सक्रिय हो गया है. ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. वाहनों को जब्त किया जा रहा है .मुकदमे किए जा रहे हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो