Tnp Sports:- झारखंड के होनहार क्रिकेटर और टीम इंडिया के विकेटकीपर -बल्लेबाज अपनी तूफानी बैटिंग से सभी का दिल तो जीत लेते हैं. उनके शानदार खेल के तो कईयों मुरीद है. लेकिन, उनकी हरकत से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई खुश नहीं हैं. इसके पीछे वजह है, ईशान किशन की कुछ ऐसी हरकते, जो भारतीय बोर्ड को रास नहीं आ रही है. चलिए आखिर क्या है बताते हैं.
रणजी ट्रॉफी क्यों नहीं खेल रहे क्रिकेटर्स
दरअसल, बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को एख कड़ा संदेश भेजने की तैयारी में हैं, जो मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और न ही रणजी ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. बोर्ड ऐसे खिलाड़ियों से बिल्कुल भी खुश नहीं है. इस सूची में ईशान किशन का भी नाम है. दरअसल, ईशान ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक टीम मैनेजमेंट से ब्रेक की मांग की थी. इसके बाद लगातार वह क्रिकेट से दूर चल रहें हैं. टीम इंडिया के हेड कोच भी कह चुके है कि आखिर टीम में वापसी करनी है, तो फिर उन्हें कुछ क्रिकेट खेलना होगा.
ईशान ने अभी तक रणजी ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला है. कुछ दिन पहले एक खबर आयी थी कि ईशान किशन ने पंडया ब्रदर्स के साथ प्रैक्टिसल शुरु की थी. ऐसे में कयास लगाये जा रहे थे कि ईशान किशन रणजी ट्रॉफी नहीं बल्कि आईपीएल की तैयारी कर रहें हैं. इस हरकत से बीसीआई उन खिलाड़ियों से नराज चल रहे हैं, जो रणजी की बजाए आईपीएल पर ध्यान दे रहें हैं.
जल्द ही बीसीसीआई करेगी सूचित !
एक अखबार के मुताबिक अगले कुछ दिनों में, सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य की टीम की तरफ से बीसीसीआई की ओर से सूचित किया जाएगा. जब तक की वे राष्ट्रीय ड्यूटी में नहीं है. केवल उन खिलाड़ियों को छूट दी जाएगी. जो अनफिट हैं और एनसीए में रिहेब कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने किसी खिलाड़ी को खुलकर ये बाते नहीं कही है. लेकिन, इशारा ईशान किशन की तरफ ही माना जा रहा है. आपको बता दे ईशान किशन अभी तक झारखंड रणजी टीम की तरफ से एक भी मैच इस सीजन नहीं खेला है. किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान बाहर हो गये थे.