धनबाद(DHANBAD) : सूत्र बताते है कि धनबाद-बोकारो के विभिन्न डिग्री कॉलेज के सैकड़ों छात्रों के खिलाफ जांच चल रही है. एक आंकड़े के मुताबिक 600 छात्रों को जांच के दायरे में रखा गया है. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय,(बीबीएमकेयू) धनबाद में सेशन 24-25 में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्रों में से 600 जांच के दायरे में है. कहा जाता है कि इन बच्चों का रजिस्ट्रेशन फिलहाल रोक दिया गया है. एक कोर्स में नामांकित रहते हुए दूसरे कोर्स में नामांकन लेने, एक साथ दो कोर्स में नामांकन समेत अन्य बातों की शिकायत पर जांच चल रही है. सूत्र बताते हैं की डुप्लीकेसी समेत अन्य गड़बड़ी की संभावना की भनक लगते ही यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट हरकत में आ गया.
गोपनीय ढंग से मामले की आंतरिक जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद- बोकारो के विभिन्न डिग्री कॉलेज में यह मामला पकड़ में आया है. धनबाद व बोकारो के कॉलेज में यूजी सेमेस्टर वन में कई हज़ार छात्र -छात्राओं ने नामांकन कराया है. यूनिवर्सिटी में अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. यह भी कहा जा रहा है कि काफी संख्या में बच्चों ने नामांकन कराने के बाद भी सीएलसी नहीं सौपा है. वह यहां से नाम कटवाकर दूसरे विश्वविद्यालय में चले गए है. बता दें कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय गठन के बाद से ही किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में रहता आया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो