गिरिडीह(GIRIDIH) : कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के 45 वें स्थापना दिवस पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने डुमरी प्रखंड के उद्यमी किसान बैजनाथ महतो उर्फ छोटू दा को सम्मानित किया. इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी बैजनाथ महतो के कृषि क्षेत्र में किये गए कार्य की सराहना की. साथ ही राज्य के सभी किसानों के उत्प्रेरक बताया.
वही बैजनाथ महतो ने अपने हाथो अपने प्रोडक्ट को जैसे हल्दी, धनियां, मडुवा, गोंदली, कोदो , सहित लाल एवम काला चावल की पॉकेट को महामहिम राज्यपाल एवम मंत्री बदल पत्रलेख को सौपा. इधर राज्यपाल से सम्मानित होने की सूचना पर महतो को स्थानीय लोगों ने भी बधाइयां दी है जिसमें गिरीडीह सांसद सीपी चौधरी,डुमरी अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि डुमरी छक्कन महतो , डुमरी के पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, छात्र नेता सतीष कुमार, डुमरी के पूर्व मुखिया फलजीत महतो, जामतारा मुखिया खेमलाल महतो,निर्मल जायसवाल, दिनेश महतो, सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य गण शामिल है. वही लोगो के अनुसार महतो डुमरी गिरिडीह सहित पुरे झारखंड प्रदेश में किसानो के लिए दिशात्मक रुप से कार्य किया है. इसकी प्रेरणा किसान भाई बंधु अवश्य लेंगें.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार