देवघर(DEOGHAR):केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर बीजेपी की ओर से मासव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को बीजेपी जन-जन तक पहुंचा रही है. 30 मई से शुरू हुए मासव्यापी अभियान का समापन 30 जून को होगा. इस बीच शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रत्येक घर में बीजेपी कार्यकर्ता जाएंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे.
10 जून को देवघर आएंगी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया 10 जून को देवघर आएंगी. वो एक आमसभा को संबोधित करेंगी. इस सभा के माध्यम से वसुंधरा राजे सिंधिया भाजपाइयों के अंदर जोश भरेंगी. ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी फतेह कर सके और केंद्र में एक बार फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार को बने.
वसुंधरा राजे के झारखंड दौरे पर हुई बैठक
इसको लेकर देवघर के स्थानीय निजी होटल के सभागार में भाजयुमो कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी जिला अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नारायण दास ने की. मौके पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि इस 9 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त रूप से विश्व पटल पर उभरा है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा