दुमका (DUMKA): झारखंड राज्य की उपराजधानी दुमका जिला अंतर्गत बासुकीनाथ निवासी मजदूर प्यारेलाल सोनी को बेंगलुरु में मिनाक्षी मंदिर के समीप सिटी विला में जबरन बंधक बनाकर रखा गया है. ठेकेदार द्वारा बंधक बनाकर रखे गए मजदूर प्यारेलाल के मजदूरी का पैसा भी नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में बंधक बनाए गए पीड़ित मजदूर ने अपना एक वीडियो संदेश बनाकर बासुकीनाथ स्थित परिवार के सदस्यों को भेजा गया है. जिसमें उसने बताया कि उसे ठेकेदार द्वारा बंधक बनाकर उसका आधार कार्ड ले लिया गया है और उसे घर आने नहीं दिया जा रहा है. बंधक बने पीड़ित मजदूर प्यारेलाल सोनी ने बताया कि मजदूरी करने के क्रम में उसके हाथ व पैर में चोट लग गई थी. हाथ में बहुत दर्द है. पैर में कट लग गया है. जिस वजह से वह काम भी नहीं कर पा रहा. उसने मुंशी को कहा कि वह रूम जा रहा है मुंशी ने उसे गाली गलौज की. कहा अभी घर जाने नहीं देंगे. उसका आधार कार्ड भी नहीं दिया जा रहा है और ना ही मजदूरी का पैसा ही उसे दिया जा रहा है.
मामले की जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के श्रम मंत्री ने संज्ञान लिया है
पीड़ित ने बताया कि वह घर आना चाह रहा है लेकिन उसे घर आने नहीं दिया जा रहा है. पीड़ित ने बताया है कि वह अकेला है उसके साथ जान पहचान का कोई भी नहीं है. इधर सोशल मीडिया X पर पत्रकार सुतिब्रो गोस्वामी के ट्वीट से झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को जानकारी मिली उन्होंने मामले में संज्ञान लिया इसके बाद प्यारेलाल से कंट्रोल रूम द्वारा संपर्क किया गया. मामले में संबंधित ठेकेदार को प्रवासी मजदूर प्यारेलाल सोनी को उसके मजदूरी का पैसा और आधार कार्ड वापस करने का निर्देश देते हुए उसे मुक्त करने की सख्त हिदायत दी गई है. कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया है कि ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी