साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के जैप-09 परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 489 जवानों का पारण परेड संपन्न हो गया. इनमें 111महिला जवान सहित 489 जवानों को बुनियादी प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इन जवानों के पासिंग आउट परेड का समारोह जैप-9 ग्राउंड में पुर्वाह्न साढ़े दस बजे से शुरू हुआ. पासिंग आउट परेड में राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस मौके पर कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी पारण परेड समारोह में शामिल हुए. इन जवानों को अंत्य परीक्षा,बाह्य परीक्षा,बेहतर परेड,लक्ष्य भेदन के क्षेत्र में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप उन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया.
मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी ने कहा कि प्रशिक्षण में जवानों ने जो सीखा. उसे बेहतर तरीके से आम जनता के बीच जाकर अमलीजामा पहनावें. आम नागरिक से मानवता पूर्वक व्यवहार के साथ अपनी ड्यूटी करें.ये जवान होने वाले चुनावों में शांतिपूर्ण मतदान कराने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएंगे. डीजीपी ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारी की जा रही है.शांति व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराया जाएगा.डीजीपी ने कहा कि साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए नए थाने खोले जा रहे है. पदाधिकारियों को लगातार प्रशिक्षण देकर उन्हें साइबर अपराध के विरुद्ध दक्ष बनाया जा रहा है.इसका फायदा व असर भी देखने को मिल रहा है.
रिपोर्ट. गोविंद ठाकुर