रामगढ़ (RAMGARH) : बरका स्याल महाप्रबंधक और निवर्त्तमान अरगड्डा महाप्रबंधक अजय सिंह अरगड्डा जीएम ऑफिस से बरका स्याल जाने के क्रम में उनकी गाड़ी को गिद्दी-भूरकुण्डा दामोदर पुल के पास विपरीत दिशा से आती हुई 14 चक्का ट्रक ने टक्कर मार दी. बता दें कि महाप्रबंधक अपनी एसयूवी गाड़ी में थे. हालांकि किसी तरह की कोई चोट ना महाप्रबंधक ना ही उनके ड्राइवर, बॉडीगार्ड को किसी तरह की की कोई चोट नहीं आया है. लेकिन गाड़ी थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. उक्त गाड़ी बालूमाथ की है,जो खाली गाड़ी यहां से लौट रही थी. घटना की सूचना मिलते ही दोनों क्षेत्र के सुरक्षा से जुड़े सभी प्रहरी एवं अधिकारी मौके पर पहुंच गए और काफी जद्दोजहद के बाद महाप्रबंधक अजय सिंह ने गाड़ी को छोड़ देने का निर्णय लिया.और उक्त गाड़ी को छोड़ दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर मजदूर नेता पुरुषोत्तम पांडे भी उपस्थित हुए.
क्षेत्र में बढ़ा हाइवा और ट्रकों का आतंक
इस तरह की बराबर होने वाले घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पांडे ने कहा की इस क्षेत्र में हाइवा और ट्रकों का आतंक काफी बढ़ गया है. ज्यादातर हाइवा एवं ट्रकों को बिना लाइसेंस या जाली लाइसेंस वाले कम उम्र के लड़के बहुत ही तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं. जिससे इस रोड से गुजरना, मानो मौत को दावत देने जैसा हो गया है. इस संदर्भ में कई बार प्रशासन और परिवहन विभाग को अवगत कराया गया है. बावजूद अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया. कोलफील्ड मजदूर यूनियन के बैनर तले हमने कई बार प्रबंधन से गिद्दी वाशरी से दामोदर पुल तक कुछ ब्रेकर लगाने की मांग की है, लेकिन सभी लोग कुछ अलग ही राग अलापने में लगे है. किसी को इसकी चिंता नहीं है.जबकि प्रबंधन, प्रशासन और परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण अबतक कितने लोग घायल और मौत के गाल में समा चुके हैं. आज के दुर्घटना में महाप्रबंधक और उनके सहयागियों को सही सलामत रहने पर खुशी व्यक्त करते हुए एक बार पुनः प्रबंधन से ब्रेकर लगाने और प्रशासन से हाइवा और ट्रकों के ड्राइवरों का लाइसेंस चेक कर तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की गयी है.ताकि तेज रफ्तार पर अंकुश लगाया जा सके.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़