धनबाद(DHANBAD): धनबाद शहर में अभी अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. धनबाद नगर निगम सड़कों को साफ करने को लेकर रेस है. गुरुवार को तीसरे दिन भी अभियान चलेगा. इसके पहले मंगलवार और बुधवार को भी अभियान चला था. बुधवार को पॉलिटेक्निक रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हंगामा मच गया. पत्थरबाजी हो गई ,पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि बिना उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था दिए हटाना कतई उचित नहीं है. दुकानदार संघ के नेता यह भी कह रहे हैं कि वेंडिंग जोन बनाने के लिए 40 जगह चिन्हित की गई थी .लेकिन मात्र दो जगह ही वेंडिंग जोन बना है. 4000 फुटपाथ दुकानदारों को कैसे वेंडिंग जोन में एडजस्ट किया जाएगा. इसके खिलाफ दुकानदारों ने निगम के खिलाफ आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया है.
क्या कह रहे निगम के अधिकारी
इधर ,निगम के अधिकारी का कहना है कि पॉलिटेक्निक रोड में बुलडोजर पर जो पथराव हुआ है ,ऐसा फुटपाथ दुकानदार संघ के नेता के इशारे पर किया गया है. अस्थाई रूप से कारोबार करने वाले ठेला और खोमचा को नहीं हटाया जा रहा है. वे आए और व्यवसाय कर चले जाएं लेकिन जिन दुकानदारों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर स्थाई रूप से दुकान बना ली है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और यह अभियान रुकेगा नहीं. सड़क पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा.
आपको बता दें कि बुधवार को ही नगर आयुक्त ने कहा था कि सड़क के किनारे जमीन घेर कर दुकानें बना ली जाती है. इन दुकानों में अवैध काम भी होते हैं. दारू, गांजा बेचे जाते हैं. होटल खोलकर शराब पिलाई जाती है. उन्होंने यह भी कहा था कि वेंडिंग जोन का यह मतलब नहीं होता है कि स्थाई दुकानें बना ली जाए. वेंडिंग जोन का मतलब होता है कि दुकान लगी और शाम के बाद हटा ली गई, लेकिन यहां तो अतिक्रमण कर दुकानें बना ली गई है और वहां अवैध धंधे भी चल रहे हैं. उन्होंने साफ किया था कि अब अधिक्रमित कर दुकानें नहीं चलाने दी जाएगी. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी यह मुद्दा हमेशा उठता रहा है. यह बात सही है कि सड़कें सकरी हो जाने के कारण ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है. इधर, निगम का यह भी कहना है कि 2016 के सर्वेक्षण के आधार पर वेंडिंग जोन में फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा. एक-दो दिनों में दुकान आवंटन संबंधित प्रारूप प्रकाशित होगा. कोहिनूर मैदान में डीआरएम चौक से लेकर आई एसएम गेट तक व श्रमिक चौक से सिफर गेट तक के फुटपाथ दुकानदारों को यहां जगह दी जाएगी .192 से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के जरिए दुकान आवंटित की जाएगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+