रांची(RANCHI): झारखंड में केन्द्रीय जांच एजेंसी ED यानि प्रवर्तन निदेशालय की जांच बढ़ती जा रही है. इस जांच के साथ ही राजनीतिक तपिश भी बढ़ गई है.एक ओर ED की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को आठ समन भेजा गया.सीएम ने इसका जवाब भी ईडी को पत्र के जरिए दिया है. लेकिन सत्ताधारी दल के नेता अब आर पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे है.ईडी को धमकी देने पर उतर गए है.कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि आदिवासी घर से धनमुगरा लेकर निकल गए तो एजेंसी फिर कहीं टिकेगी नहीं.बंधु के इस बयान पर भाजपा ने सवाल उठाया है. भाजपा का मानना है कि बंगाल जैसी वारदात को झारखंड में देने की तैयारी है.
दरअसल बंधु तिर्की मीडिया से बात करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जिस दिन से बनी है उसी दिन से गिराने की साजिश शुरू हो गई. सरकार का मुखिया आदिवासी है यही वजह है कि परेशान किया जा रहा है.नोटिस पर नोटिस भेज कर बुलाया जा रहा है.चुनी हुई सरकार को आठवाँ समन भेज कर ईडी ने चुनौती दी है.याद रहे की 12 साल के आदिवासी शिकार पर जाते है.अगर आदिवासियों को गुस्सा आ गया ना तो फिर क्या ED,BD,CD, आदिवासी घर से धनमुगरा लेकर निकल गए तो फिर दिक्कत हो जाएगी.
वहीं इसपर भाजपा ने कहा कि गठबंधन की सरकार में सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार की बात होती है.जब जांच एजेंसी ने जांच शुरू किया तो सभी के चेहरे उड़ गए. रात में नींद गायब है,गिरफ़्तारी का डर सताने लगा है. एक के बाद एक अधिकारी जेल जा रहे है. इस जांच में सीएम का भी नाम है. लेकिन वह जांच में सहयोग करने से बच रहे है. अगर सीएम सच्चे है तो ईडी दफ्तर जाते क्यों नहीं है. इस सरकार का अंत नजदीक है और अब झारखंड को बंगाल बनाने की तैयारी कर रहे है. जांच एजेंसी को डराने का काम कर रहे है.